WhatsApp Icon

एक जनपद एक उत्पाद के तहत दो सौ से अधिक बेरोजगारों ने दिया साक्षात्कार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैl सरकार स्वरोजगार अनुदान परक योजनाओं से निरंतर बेरोजगारों को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 203 आवेदकों के साक्षात्कार परीक्षा लिया गयाl जिला उद्योग केंद्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना में कुल 12 आवेदन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कुल 92 आवेदन, एक जनपद एक उत्पाद योजना में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुएl खादी बोर्ड के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना में कुल 36 आवेदन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मैं कुल 06 आवेदन, माटी कला में कुल 05 आवेदन किया गयाl इसी तरह खादी आयोग अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना में कुल 04 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। साक्षात्कार परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सरकार निरंतर बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार अनुदान का प्रावधान किया हुआ है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर इन लाभ परख योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। इस दौरान जिला उद्योग महाप्रबंधक, अंबेडकरनगर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे, क्षेत्रीय अधिकारी खादी ग्राम उद्योग रंजीत, एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

अन्य खबर

विद्युत विभाग के सघन चेकिंग अभियान से मचा हड़कम्प, पांच बड़े बकायदारों का कटा कनेक्शन

बारातियों को आतिशबाजी करने से मना करना पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को पड़ा महंगा

33 साल बाद भाजपा की जीत पर स्वयं सहायता समूहों की बहनों ने मनाई खुशियां

error: Content is protected !!