WhatsApp Icon

उत्तर प्रदेश मझवार समिति की जिला इकाई का चुनाव सकुशल सम्पन्न-बधाई

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश मझवार समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद मझवार व प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र मांझी के दिशा निर्देश में रविवार को मझवार (मांझी) समिति की जिला इकाई का चुनाव सकुशल व शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ जिसमें पप्पू मांझी को जिलाध्यक्ष व संदीप मांझी को जिला महामंत्री घोषित किया गया।
मुबारकपुर सभसाद व समाज सेवी आशीष मांझी की अध्यक्षता में रविवार को मुबारकपुर के राजीव गांधी प्राथमिक विद्यालय में मझवार समिति की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पप्पू यादव व जिला महामंत्री संदीप मांझी का भव्य स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मझवार समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम चंद माँझी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र मांझी रहे। प्रदेश महामंत्री शिक्षक अवधेश मांझी के संचालन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में जगन्नाथ माँझी को जिला उपाध्यक्ष व अवनीश मांझी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल माँझी, प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश माँझी, सहित सुरेंद्र माँझी, विश्राम मांझी, पूर्व प्रधान दयाराम मांझी, रुक्मेश मांझी आदि ने अपने वक्तव्य में मांझी समाज को शिक्षा स्तर बढ़ाने की दोषा में काम करने पर सहमति जताई। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पप्पू मांझी ने कहा कि मांझी समाज के उत्थान के लिए अपने शरीर का एक-एक कतरा खून भी बहाना पड़ेगा तो तनिक भी पीछे नहीं हटूंगा। नवनिर्वाचित जिला महामन्त्री संदीप मांझी नर कहा कि समाज को एक जुट करने की दिशा में विशेष काम किया जाएगा। बैठक में राधेश्याम मांझी, विनोद मांझी, बबलू मांझी, राकेश मांझी, अमित मांझी, शिवपूजन मांझी, महेश मांझी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभसाद सुभाष मांझी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!