वायरल वीडियों समाचार के नीचे देखें–
अम्बेडकरनगर:उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लोहिया भवन के सभागार में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पर उँगलियाँ उठने लगी है। शासन की मंशानुरूप जन हितकारी योजनाओं को प्रदर्शनी व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाने के उद्देध से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन शुक्रवार को किया गया था जिसमें ज़िलाधिकारी राकेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी आदि सहित शासन का प्रतिनिधित्व कर रही विधायक अनीता कमल व संजू देवी भी मौजूद रहीं। सभागार में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान शासन व प्रशासन प्रतिनिधियों के समक्ष छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) को उल्टा लहराया लेकिन किसी ने भी उन्हें ऐसा करने से मना तक नहीं किया और ना ही सम्बन्धित विभाग द्वारा उक्त प्रकरण पर कोई सफाई पेश की गई। छात्राओं द्वारा उल्टा फहराया गया तिरंगा का वीडियों भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। उक्त कार्यक्रम में शासन द्वारा जनपद में संचालित लाभकारी व कल्याणकारी योजनाओं के तहत कई लोगों को लाभान्वित किया गया। उतर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर असली व नकली खोवा की पहचान भी बताया गई। उक्त अवसर पर कई लाभार्थियो को 10-10 लाभ का ऋण उपलब्ध कराया गया तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कई लाभार्थियो को आवास की चाभी वितरित की गई। जिलाधिकारी राकेश कुमा मिश्र ने उक्त अवढर ओर कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की है इसलिए निरन्तर लोगों के बीच मे जा-जा कर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया आज रहा है।
बहरहाल उत्तर प्रदेश स्थापना दिवाद पर शासन की जन हितकारी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने के प्रशासनिक प्रयास की जहां खूब सराहना हो रही है वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में उल्टा तिरंगा लहराने पर कड़ी आलोचना भी हो रही है।