अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
मुकदमा वादी बच्चूलाल पुत्र सुखदेव बताया कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर के सूबेदार का पुरवा में गत 14 जून की रात्रि 8:30 बजे उसके चचेरे भाई संतराम पुत्र बलदेव को गाँव के ही राम सेवक, रोहित, रवि पुत्रगण जगन्नाथ, कन्हैय्या व इंद्रेश पुत्र राम सूरत, संदीप पुत्र राम शंकर, संतोष पुत्र राम अछेवर ने लाठी डंडे, धारदार हथियार आदि से जान की नीयत से मारने पीटने लगे, जिन्हें बचाने पहुंचे गाँव के ही सोनू, उमेश, सचिन, मोनू व सुरजीत आदि को भी मारने पीटने लगे। उक्त मारपीट में संतराम के सर में काफी गंभीर चोट आई जिससे वो बेहोश हो गए। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है। अकबरपुर पुलिस ने मुकदमा वादी की तहरीर पर अपराध संख्या 313/20 पर आईपीसी की धारा 147, 323, 324, 504, 506 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोयवालाई निरीक्षक ने दावा किया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाजपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत – इसे टच कर पढ़िये पूरी खबर