बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा बाजार में विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन का उलंघन कर बिना मास्क लगाये दुकान खोलने व बिना मास्क के बेवजह घूमने के आरोप में छः लोगों पर सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस सम्बन्ध में उत्तरी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह ने दिये गये तहरीर में बताया है हास्पिटल रोड निवासी दीपक व बेचैन प्रसाद बिना मास्क लगाये इसी रोड स्थित अपनी दवा की दुकान को गुरुवार को साढ़े ग्यारह बजे खोल कर बैठे थे। इसी प्रकार भगत सिंह तिराहा निवासी सुनील,पश्चिम मुहल्ला निवासी तापनुद्दीन व शोहराब भी बिना मास्क के व्यवसाय कर रहे थे वहीं डाक खाना निवासी प्रकाश आनन्द बिना मास्क के घूम रहे थे। जिन्हें बार बार मना करने के बाद भी नहीं मान रहे थे।जिससे कोरोना जैसी महामारी फैलने की संभावना होने व निषेधाज्ञा भंग होने के सापेक्ष कार्यवाही अनिवार्य है। इस तहरीर के सापेक्ष कोतवाली पुलिस ने धारा 188, 269, महामारी अधिनियम की धारा 3 व आपदा प्रबंधन की धारा 51 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।