टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के कोडरा गाँव में आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब से एक-एक करके तीनों शवों को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर लिया है। कोतवाली पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम में टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के (देवहट) कोडरा गाँव मे स्थित तालाब में छोटी नाव पर चढ़ कर चार नवयुवकों द्वारा जाल से मछली निकालने का प्रयास किया जा रहा था अचानक संतुलन बिगने से नाव पलट गई जिसमें आजमगढ़ जनपद से गाँव में रिश्तेदारी में आया 25 बर्षीय सुजीत निषाद पुत्र राजाराम किसी तरह से बच कर निकला और ग्रामीणों को सूचना दिया। देर रात्रि होने के कारण शवों की तलाश सुबह पुनः शुरू की गया तो एक-एक कार के तीन शव बरामद हुए। स्थानीय गोताखोरों के अनुसार नाव पलटने के बाद तीनों लोग जाल में फंस गए थे जिसके कारण बड़ी घटना हुई। मौके पर टाण्डा कोतवाली निरीक्षक सनजय कुमार पण्डेय पाने हमराहियों के साथ पहुंच गए थे। कोतवाली पुलिस ने मृतक 25 वर्षीय तुलसी निषाद पुत्र अंतू निषाद निवासी कोडरा, 28 वर्षीय शोभी निषाद पुत्र मिठाई लाल निवासी कोडरा व रिश्तेदारी में आए 28 वर्षीय संतोष निषाद पूत्र अर्जुन निवासी कप्तानगंज जिला आजमगढ़ के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।