बलिया (अखिलेश सैनी) सोमवार की देर शाम में जबरदस्त वर्षा के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे तेज़ बारिश के बीच एक मड़हे पर आकाशीय बिजली गिरी जिसमें वर्षा के पानी से बचने के लिए बैठे 55 वर्षीय कृषक हरेंद्र यादव पुत्र स्व.लाला यादव निवासी नागपुर गंभीर रूप से झुलस गया जिसे आननफानन में रसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने का दावा कर रही है।
बलिया में सफाई कर्मियों ने पुलिस के सामने ही दुकानों से लूटा सामान – वीडियों हुआ वायरल