अम्बेडकरनगर: बोलोरो पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने 22 वर्षीय युवती का उसकी बहन के सामने ही जबरन अपहरण कर फरार होने में सफल हो गए। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गोहार लगाई है।
बसखारी थानाक्षेत्र के शिकारी टोला में शाम लगभग 7 बजे अपहरण की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पीड़िता के पिता मुस्ताक अहमद उर्फ गुड्डू ने थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए अपनी पुत्री को बचाने की गोहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू की 12 वर्षीय पुत्री सायला अपने घर के पास एक गुमटी से घरेलू सामान लेने गई थी, जिसे कुछ देर बाद बुलाने के लिए उसकी 22 वर्षीय बहन शबनम खातून भी गई, और इस दौरान सफेद रंग की बोलोरो संख्या यू पी 45 एफ़ ओ 0547 पर से दो लोग मुंह को गमछा से बंद किये हुए उतरे और तमंचा लहराते हुए शबनम खातून को जबरन खींचकर गाड़ी में बैठा लिया, चीख पुकार पर स्थानीय लोगों ने बाइक से बोलोरो का पीछा किया मगर बोरोलो जलालपुर मार्ग की तरफ युवती को लेकर भाग गई। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। सूत्रों के अनुसार अपहरण हुई युवती का सिसवां गाँव में विवाह हुआ था, लेकिन डेढ़ वर्ष पूर्व उसका तलाक हो चुका है। पीड़िता के पिता गुड्डू ने थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए न्याय की गोहार लगाई है।
भूमि विवाद में पूर्व प्रधान को बनाया बंधक – बेटियों ने दिखाई बहादुरी