WhatsApp Icon

असलहा के बल पर 22 वर्षीय युवती का हुआ अपहरण – क्षेत्र में दहशत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बोलोरो पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने 22 वर्षीय युवती का उसकी बहन के सामने ही जबरन अपहरण कर फरार होने में सफल हो गए। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गोहार लगाई है।
बसखारी थानाक्षेत्र के शिकारी टोला में शाम लगभग 7 बजे अपहरण की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पीड़िता के पिता मुस्ताक अहमद उर्फ गुड्डू ने थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए अपनी पुत्री को बचाने की गोहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू की 12 वर्षीय पुत्री सायला अपने घर के पास एक गुमटी से घरेलू सामान लेने गई थी, जिसे कुछ देर बाद बुलाने के लिए उसकी 22 वर्षीय बहन शबनम खातून भी गई, और इस दौरान सफेद रंग की बोलोरो संख्या यू पी 45 एफ़ ओ 0547 पर से दो लोग मुंह को गमछा से बंद किये हुए उतरे और तमंचा लहराते हुए शबनम खातून को जबरन खींचकर गाड़ी में बैठा लिया, चीख पुकार पर स्थानीय लोगों ने बाइक से बोलोरो का पीछा किया मगर बोरोलो जलालपुर मार्ग की तरफ युवती को लेकर भाग गई। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। सूत्रों के अनुसार अपहरण हुई युवती का सिसवां गाँव में विवाह हुआ था, लेकिन डेढ़ वर्ष पूर्व उसका तलाक हो चुका है। पीड़िता के पिता गुड्डू ने थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए न्याय की गोहार लगाई है।

भूमि विवाद में पूर्व प्रधान को बनाया बंधक – बेटियों ने दिखाई बहादुरी

अन्य खबर

बेसमेंट से बरसात का पानी निकाल रहे सब्ज़ी व्यापारी की बिजली करंट से मौत

जानिए, कटेहरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के रूप में किस को देखना चाहते हैं पाठक

ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुआ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता

error: Content is protected !!