अम्बेडकरनगर: बसखारी थानाक्षेत्र के बौद्ध नगर में स्थित भारतीय संविधान रचेता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात्रि अज्ञात अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर माहौल को ओहराब करने का असफल प्रयास किया गया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना थानाध्यक्ष को लिखित रूप में संजीव कुमार ने देते हुए आरोपियों के खुलाफ़ सख्त कार्यवाही करने की मांग किया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर तत्काल पहुंचे उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त प्रतिमा को अविलंब सही कराया। युवा बसपा नेता शारद यादव ने प्रतिमा खंडित कर माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया है। फिलहाल खण्डित प्रतिमा को अविलंब प्रशासनिक अमले ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सही करा दिया है।
सपा के कद्दावर नेता व पूर्व टाण्डा विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान का निधन –