अम्बेडकरनगर:सोमवार की देर शाम में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर बैंक फ्रेंचाइजी संचालक को मौत के घाट उतार दिया जिसस्व सनसनी फैल गई।
भीटी थानाक्षेत्र के चनवा चौराहा पर आज देर शाम में अज्ञात बदमाशों ने बैंक फ्रेंचाइजी संचालक कृष्णनन्द तिवारी निवासी ग्रामसभा महमदपुर थाना भीटी को उस समय गोली मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जब श्री तिवारी अपनी फ्रेंचाइजी बन्द कर घर वापस जा रहा था। घायल को आननफानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर सीओ भीटी व भारी पुलिस बल मौजूद है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जनपद में सघन चेकिंग शुरू की गई तथा पुलिस हमलावरों की पहचान का प्रयास कर रही है।