औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा में हुई डीज़ल की फ्री होम डिलीवरी
अम्बेडकरनगर: डीज़ल लेने के लिए अब आपको पेट्रोल पम्पों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बल्कि एक फोन से ही घर बैठे डीज़ल खरीद सकते हैं।
जी हाँ, औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के थिरुआपुल के समीप संचालित मेला फीलिंग स्टेशन द्वारा जनपद में पहली बार फ्री होम डिलीवरी सेवा शुरू की गई है। पेट्रोल डीज़ल वितरण में अग्रणी भारत पेट्रोलियम द्वारा संचालित मेला फीलिंग स्टेशन ने नई शुरुआत करते छोटे टैंकर के माध्यम से डीज़ल की होम डिलीवरी शुरू कर दिया है जिसका काफी लोग फायदा अभी उठाते नज़र आते हैं। मेला फीलिंग स्टेशन की प्रबन्धकीय कार्य संभाल रहे अंकित बग्गा ने बताया कि काफी लोगों को डीज़ल ले कर जाने में दिक्कत होती थी इसलिए फ्री होम डिलीवरी शुरू की गया है। श्री बग्गा ने बताया कि न्यूनतम 150 लीटर डीजल के आर्डर पर ही होम डिलीवरी दी जाने लगी है।
बहरहाल जनपद में फ्री होम डिलीवरी करने वाला मेला फीलिंग स्टेशन पहला पेट्रोल पम्प सामने आया है जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है तथा उपभोक्ता भी लाभ उठा रहे हैं।