WhatsApp Icon

अपर आयुक्त ने तहसील के निरीक्षण कर लापरवाह कर्मचारियों को लगाई फटकार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया:(अखिलेश सैनी) रसड़ा स्थानीय तहसील कार्यालय पर मंगलवार को अचानक आ धमके अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल अनिल कुमार मिश्रा ने कार्यालय में व रिकार्ड रूम में अभिलेखों के रख रखाव सहित परिसर में साफ सफाई व बिंदुवार विभाग वाइज रजिस्टरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर रजिस्टर में समय से रिपोर्ट अंकित न करने व अन्य कई अभिलेखों में खामियां मिलने पर संबंधित कर्मचारी को जहाँ चेतावनी दिया वहीं साफ सफाई व प्रपत्रों के रख रखाव पर संतोष व्यक्त किया। बताते चले कि अपर जैसे आये उन्होंने सबसे पहले सफाई,रिकार्ड रूम का जायजा लिया। तत्पश्चात वे कार्यालय में बैठ विभागवार व बिन्दुवार रजिस्टरों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वसूली के बाद रजिस्टर पर चालान संख्या अंकित न होने, पट्टे के एक ही रजिस्टर में कई वर्षों का व्यौरा लिखने आदि कमियों पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी। कहा कि रजिस्टर के अप-टू-डेट न होने का मतलब है कि कहीं न कहीं से मिली भगत है। यदि ऐसा नहीं है तो आगे से सभी रजिस्टर अपटूडेट होने चाहिये। उन्होंने खतौनी को हर हाल में अप-टू-डेट रखने का निर्देश दिया ताकि कार्यालय से राजस्व कर्मचारी को धत्ता बता कोई भ्रष्टाचार न हो सके। उन्होंने खारिज दाखिल में आपत्तियों को आई.डी के साथ दाखिल किये जाने से मुकदमो का बोझ कम होगा इस सुझाव को जायज बताते हुए कहा कि इससे वाद तो कम होंगे तथा यदि शासन स्तर से ऐसा प्रावधान आता है तो उस पर कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम विपिन कुमार जैन, तहसीलदार रामनारायण वर्मा, नायब तहसीलदार शैलेश कुमार व अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!