बलिया (अखिलेश सैनी) नगर पालिका परिषद रसड़ा ने कोरोना वायरस के दरम्यान अपनी जान को हथेली पर रखकर सफाई कार्यों में जुटे सभी सफाई कर्मियों को शनिवार को उ.प्र सरकार द्वारा प्रदत्त गमछा को नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष उन्हें प्रदान कर सम्मानित किया। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच यह सफाई कर्मी साहस का परिचय देते हुए प्रतिदिन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। उनके इस उत्साह से प्रभावित होकर कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी व अधिशासी अभियंता बब्बन यादव ने उन्हें माला गमछा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर श्री सोनी ने कहा कि देश में फैले इस बीमारी से कोरोना के योद्धाआें साहस बढ़ाने का सुअवसर है। इस महाजंग में केवल डाक्टर, पुलिस की तरह सफाई कर्मी भी नगर वासियों की सेवा में लगे हैं। उन्हें एेसे कर्मवीर योेद्धाआें को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने अफवाहों पर कत्तई ध्यान न देने का भी अपील की। इस मौके पर प्रदीप कुमार, मंटू अंसारी, नंदलाल, अमित आदि मौजूद रहे।
अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना को पराजय करने में जुटे सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
