WhatsApp Icon

अन्नदाताओं का उत्पीड़न नहीं रुका तो होगा प्रदेश व्यापी प्रदर्शन-पूर्व मन्त्री

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज समपन्न हुई पार्टी की मासिक बैठक में किसानों को समस्याओं व सरकार के दमनकारी कार्यवाही का मुद्दा प्रमुखता से उछाला गया। जिलाध्यक्ष राम सकल यादव की अध्यक्षता व महासचिव मुजीब अहमद सोनू के संचालन में हुई बैठक में प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि किसानों का शोषण बन्द नहीं हुआ तो शीघ्र प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में प्रदेश को सपा की सरकार व अखिलेश यादव की जरूरत है। उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री जय शंकर पाण्डेय दादा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अपनी दमनकारी नीतियों के कारण आमजनों का विश्वास खो चुके हैं और इसका खामियाजा भी आगामी चुनाव में इन्हें भुगतना पड़ेगा। जलालपुर विधायक सुभाष रॉय ने भी किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा के दबाव में आम गन्ना किसानों को पर्ची तक नहीं दी जा रही है। काफी दिनों से बीमार चल रहे पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान भी मासिक बैठक में पहुंचे तथा अपने नदाज़ में सरकार पर सीधा निशाना साधा। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक कुंवर अरुण, पूर्व एमएलसी अतहर खां, भीम प्रसाद सोनकर, बलिराम गौतम, फैजान खान, जगदीश राजभर, प्रदुमन यादव बबलू, मेराज अहमद, मोहम्मद सईम, सईद रिंकू, आलोक यादव, धर्मेंद्र यादव, अशरफ लला बल, लाल जी पटेल, सबीह अहमद सब्बू, जगदंबा सिंह, फिरोज सिद्दीकी, ब्रह्मदेव यादव, आनंद यादव, अनवर सादात अंसारी, सैय्यद कसीम अशरफ, उत्तम चौधरी, हेमंत, बृजेंद्र यादव, रघुनाथ यादव, पवन मौर्या, मनजीत मौर्या, शैलेंद्र तिवारी, नरसिंह यादव, संदीप यादव, अरसुर्रहमान, संजय, अजीज, सोनू आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

गुस्से में पैर मारने से पूड़ी बनाने वाली महिला पर गिरी खौलते तेल की कढ़ाई 

सपा का नामांकन कल, विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे शिवपाल यादव

कटेहरी विधान सभा क्षेत्र को 20 जोन व 65 सेक्टर में किया गया विभाजित – बैठक सम्पन्न

error: Content is protected !!