अत्याधिक ठण्ड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने आदेश पत्र जारी कर कक्षा 08 तक के सभी विद्यालयों में शनिवार को भी अवकाश घोषित कर दिया है। आपको याद दिलाते चलेंकि पूर्व आदेश के अनुसार शुक्रवार को अवकाश समाप्त हो गया था जिसके कारण शनिवार को विद्यालयों में शिक्षण कार्य होता लेकिन शुक्रवार की देर शाम में ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्र जारी कर शनिवार को भी कक्षा 08 तक के सभी बोर्डों के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है जिसके अनुसार अब जनपद में कक्षा 08 तक के सभी स्कूल आगामी सोमवार को खुलेंगे। अवकाश के दौरान सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को विद्यालयों में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया है।