अम्बेडकरनगर: आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमालपुर पिकार का भवन जर्जर होने के कारण बारिश का पानी सब अन्दर आ जाता है जिसके कारण अस्पताल के अंदर कमरे में रखी सामान मेज कुर्सी, टेबल, चादर, बेड, दवाएं इत्यादि सामान पानी से भीग जाती है। बताते चलें कि जिससे अस्पताल के कर्मचारी, डॉक्टर व मरीजों को बहुत परेशानी एवं भय का सामना करना पड़ता है। डॉक्टर वंश बहादुर व डॉक्टर फार्मासिस्ट सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि विभाग के उच्च स्तर तक सूचना लगभग एक वर्ष पहले दिये इसके बावत पूरी दे चुके है, लेकिन सम्बन्धित अधिकारी पर्याप्त धना का आभाव कहकर पल्ला झाड़ लिए ऐसी स्थिति में एक बड़ी घटना कभी भी घट सकती है। अगर जर्जर छत बरसात के कारण गिरती है तो आखिर में जिम्मेदार कौन होगा। जनवरी माह में सीएमओ ने खुद अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँगीरगंज, कमालपुर पिकार जांच करने के आये तत्पश्चात फार्मासिस्ट सुरेंद्र चौधरी ने सीएमओ को ले जाकर जर्जर भवन से अवगत कराया। तत्कालीन सीएमओ ने कहा कि मकान को मरम्मत कराने के लिए अभी बजट नहीं है, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट चंद्रभान, एलोपैथिक लैब टेक्नीशियन रंजीत, वार्ड बॉय चंदन कुमार, धारा नाथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि भी जर्जर हुई छत के कारण बड़ी दुर्घटना होने से भयभीत नज़र आ रहे हैं। (रिपोर्ट : पंकज)