अम्बेडकरनगर: अवैध शराब तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1440 लीटर अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है।
टाण्डा पुलिस सर्किल के थाना इब्राहिमपुर व टाण्डा कोतवाली पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर पूरे जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है। टाण्डा सर्किल ऑफिसर अमर बहादुर ने सर्किल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री ही नहीं बल्कि आवाजाही पर भी सख्त पाबन्दी लगा रखी है जिसके कारण स्वाट टीम के सहयोग से इब्राहिमपुर थाना व टाण्डा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने राणा प्रताप सिंह पुत्र राव साहब सिंह निवासी कादीपुर सुल्तानपुर, राजेश कुमार सरोज पुत्र इंद्रपाल निवासी कुंडा प्रतापगढ़, चन्दन सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी गोसाईगंज सुल्तानपुर, अमन यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी करौंदी कला सुल्तानपुर व शैलेश सरोज पुत्र रविन्द्र सरोज निवासी कुंडा प्रतापगढ़ को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 160 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है जिसकी कुल मात्रा 1440 लीटर बताई जा रही है। आरोपियों के कब्जे से मिले दो बोलोरो वाहन सीज़ कर दिए गए हैं। आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि ये सब एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ आदि जनपदों में अवैध शराब की तस्करी करते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद करने वाली टीम में इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह व स्वाट टीम के उप निरीक्षक जय किशन यादव सहित 11 लोग शामिल रहे। पुलिस कप्तान ने टीम का उत्सावर्धन करते हुए 15 हज़ार रुपये इनाम देने का एलान किया है।