WhatsApp Icon

हर एक जानदार शख्स को मौत का मजा चखना है-मौलाना नोमानी

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर तहसील क्षेत्र के लोरपुर ताज़न मोहल्ला इस्लामाबाद में मरहूम मोहम्मद इश्तियाक उर्फ़ सलमान के ईसाले सबाब के लिए एक ताजियाती मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस की शुरुआत तिलावते कुरान ए पाक से किया गया तथा शायरे इस्लाम गुफरान लोरपुरी ने मनकबत के आसार पेश किए। तथा वही तकरीर को संबोधित करते हुए हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम पर रोशनी डालते हुए हजरत मौलाना कलीम अशरफ नोमानी ने कहा कि हर एक जानदार शख्स को मौत का मजा चखना है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि गुनाहे कबीरा व गुनाहे सबीरा से बचने के लिए हम सबको नमाज पढ़ना चाहिए। और मग़फ़िरत के लिए अल्लाह से दुआ करनी चाहिए तथा मजलिस का समापन सलातो सलाम से किया गया। इस मौके उपस्तिथि, नबी सरवर, रियाज़ अहमद, अजमत अली, मास्टर मोहम्मद हनीफ, रसीद, नसीम, असलम, सरदार,शमशुद्दीन, आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

जनपद में एसआईआर डिजिटाइजेशन का काम लगभग 85 प्रतिशत पूरा – जिला निर्वाचन अधिकारी

बिजली ट्रांसफार्मर से दर्जनों अतरिक्त बुसिंग फ्यूज राड चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, छिनौति कर हत्या की आशंका

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.