अम्बेडकरनगर:सकरावल में टाण्डा टेंट हाउस द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मनागलवार को सम्पन्न हुआ। अरफ़ात कामिल उर्फ शोबी ने फाइनल मैच की शानदार कमेंट्री किया जबकि सादिक़ खान व शाहनवाज़ खान ने प्रतियोगिता की एम्पायरी किया। फाइनल मैच ब्लैक पैंथर व कोहिनूर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें ब्लैक पैंथर विजयी रही। जीतने वाली टीम को 11000 रुपये का इनाम दिया गया व रनर टीम कोहिनूर को 5000 रुपए का इनाम दिया गया। मुख्य अतिथि रहे सीओ टाण्डा अमर बहादुर के द्वारा टीम को पुरस्कृत किया गया। ब्लैक पैंथर टीम के अब्बास,हलीम, अजीम, गुड्डू दानियाल, मलिंगा, सिरान, निशभ, असद, गुलाब, खिलाड़ियों की काफी सराहना की गया वहीं कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम अहमद उपाध्यक्ष वसील सिद्दीकी संरक्षक जमशेद अनवर, संचालक हाजी तारिक़ खान, इरफान खान, सादिक खान एवं टाण्डा टेंट हाउस के आमिर खान भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि सी ओ अमर बहादुर ने अपने संबोधन में ये कहते हुए टूर्नामेंट का समापन किया कि “हार या जीत मायने नही रखती, मायने रखता है प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना।