अम्बेडकरनगर: संदिग्ध हालत में तालाब से बरामद युवती के शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जलालपुर थानाक्षेत्र के जफराबाद में रामगढ़ मार्ग पर बने एक अस्पताल के बगल स्थित तालाब में गुरुवार की सुबह अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर पुलिस के प्रयास पर अज्ञात युवती की पहचान कर ली गई है। मृतिका की पहचान 50 वर्षीय अंजुमन बानों पत्नी एहसान निवासी जफराबाद के रूप में कई गई है। परिजनों के अनुसार मृतिका काफी दिनों से बीमार चल रही थी और बीती रात्रि 01 बजे के बाद से अचानक गायब हो गई थी जिनकी तलाश परिजन कर रहे थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।
50 हज़ार हैंड सैनिटाइजर व 50 हज़ार लीटर होम सैनिटाइजर प्रशासन के माध्यम से जनता को किया समर्पित