WhatsApp Icon

शिकायत पर निर्माण जांच करने पहुंचे अधिकारी के सामने हुई मारपीट – मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: हंसवर थानाक्षेत्र के ज़ैनुद्दीनपुर गाँव में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बनवाए जा रहे पशु आश्रय स्थल व पंचायत भवन पर घटिया निर्मण सामग्री की शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारी के सामने ही शिकायत कर्ता व प्रधाम प्रतिनिधि में जमकर मारपीट हुई। गाँव मे हो रहे झगड़े को छुड़ाने गए पूर्व एमएलसी के पुत्र सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है जबकि शिकायत कर्ता की तहरीर पर फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ैनुद्दीनपुर गाँव में शासन की मंशानुसार पशु आश्रय स्थल व पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है जिसे प्रधान प्रतिनिधि जंजीत मौर्य द्वारा बनवाया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने की शिकायत गाँव के ही अशोक कुमार मौर्य पुत्र जय कारण मौर्य ने मुख्य विकास अधिकारी से किया था जिसकी जांच के लिए पहुंचे जे.ई ने निर्माण की सामग्री को क्लीन चिट दे दिया जिसके बाद प्रधान प्रतिनिधि जंजीत मौर्य व शिकायत कर्ता अशोक मौर्य में बहस व मारपीट होने लगी इस दौरान शोर सुनकर पहुंचे पूर्व एमएलसी अतहर खान के पुत्र सुल्तान सहित अन्य लोग भी पहुंच गए। हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रधान पति की तहरीर पर सुल्तान सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच की जा रही है।
आपको बताते चलेंकि सुल्तान पुत्र अतहर खान पूर्व विधान सभा चुनाव में बहराइच की मटेरा सीट से बसपा के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार घटिया निर्माण की शिकायत करने वाले अशोक कुमार मौर्य ने भी घटना की तहरीर दिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है जिससे गाँव मे आक्रोश व्याप्त है। चर्चा है कि ज़ैनुद्दीनपुर में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए हैं और समय रहते पुलिस ने ठोस कार्यवाही नहीं किया तो संभवत बड़ी घटना घट सकती है।

अन्य खबर

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.