द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के प्रति आम लोगों को जागरुकता करने तथा नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत व विकास खण्ड को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वच्छता प्रतियोगिता कराई जा रही है। इस अभियान के तहत 04 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य ऑनलाइन पेपर लेस सर्वेक्षण हो रहा है। सर्वेक्षण में कोई भी नागरिक अपनी नगर पालिका व नगर पंचायत में सफाई के बारे में अपना फीड बैक दर्ज करा सकता है। नगर पालिका अकबरपुर, टाण्डा व जलालपुर सहित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा व इल्तिफ़ातगंज में भी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में शामिल है। स्वच्छता मिशम 2020 कुल 6000 अंक का होगा जिसमें 1500 अंक सिटीजन फ़ीडबैक के लिए निर्धारित है। प्ले-स्टोर से स्वच्छता सुरक्षा 2020 का एप्प डाउनलोड कर आप भी अपना फ़ीडबैक दर्ज कर सकते हैं लेकिन धयान रहे कि 31 जनवरी अर्थात आज इसकी अंतिम तिथि है। सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में उसकी जनसंख्या का 03% फ़ीडबैक आना जरूरी है हालांकि ये पहले 2.5% ही था। ‘ए’ श्रेणी का दर्जा प्राप्त नगर पालिका परिषद टाण्डा की जनसंख्या 2011 के अनुसार 96139 थी जिसके अनुसार लगभग 03 हज़ार लोगों को सर्वेक्षण में भाग लेना जरूरी था हालांकि नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अथक प्रयास पर सर्वेक्षण में भाग लेने वालों की संख्या 03 हज़ार के पार हो चुकी है। इसी तरह अकबरपुर नगर पालिका ईओ सुरेश कुमार के साथ नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने भी स्वच्छता अभियान में जबरदस्त काम किया तथा उनके प्रयास से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने वालों की संख्या 6 हज़ार के पार हो गई। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा व नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में भी साफ सफाया पर विशेष कार्य किये गए तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। भारत सरकार व राज्य सरकार
बहरहाल स्वच्छता सर्वेक्षण के माध्यम से आप अपने नगर की सही तश्वीर शासन को दिखा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसकी अंतिम तिथि आज अर्थात 31 जनवरी 2020 ही है। सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए प्ले-स्टोर से SS 2020 एप्प डाउनलोड करें।