WhatsApp Icon

लॉक डाउन में फूलों की खेती हुई बर्बाद – मदद की गोहार

Sharing Is Caring:

लाखों रुपये बैंक से लोन लेकर कई प्रकार के फूलों की खेती लॉक डाउन के चलते हो रही है बर्बाद

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (नवल जी) वैश्विक महामारी करोना का खास असर किसानों पर पड़ा है। बात अगर फूलों की खेती की करे तो सबसे ज्यादा असर फूलों की खेती पर पड़ा है। जिन फूलों की खेती कर किसान अपनी जीवका चलाते है वो लाक डाउन होने के कारण पूरी तरह से ठप हो चुका है। दरअसल भारत मे फूलों का प्रयोग मन्दिर और अनेको सांस्कृतिक कार्यकर्मो में किया जाता है लेकिन लाक डाउन के कारण मन्दिरो में ताला लगा है तो वही सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित हो चुके है। फूलों की खेती करने वाले किसानों की माने तो इस बार लग्न बहोत ज्यादा था जिसके लिए लाखों रुपये बैंक से लोन लेकर कई प्रकार के फूलों की खेती की गई लेकिन सब कुछ बन्द होने के कारण अब न ही इसे कोई ले जाने वाला है और न ही इसे कोई खरीदने वाला है। जिसके कारण सारे फूल मुरझा चुके हैं और लाखों का नुकसान हुआ है। हतास किसान की माने तो फूलों का व्यापार बन्द है जिसके कारण बैंक से लिया गया कर्जा हमे बड़ी संकट में डाल दिया है। कर्जा कैसे भरा जाएगा ये सबसे बड़ी चिंता का कारण है। पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ चुका है चुकी इसेके सहारे परिवार का भरण पोषण भी होता है। साथ ही किसानों ने खुद को इस संकट से निकालने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!