WhatsApp Icon

राशन कार्ड धारकों को 15 मई से निःशुल्क मिलेगा चावल व चना

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: शासन के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश दिया है कि प्रधनमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को मई माह में प्रति कार्ड एक किलो निःशुल्क चना व प्रति यूनिट पांच किलो निःशुल्क चावल का वितरण किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जारी माह की 15 तारीख से सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड एक किलो निःशुल्क चना तथा प्रति यूनिट पांच किलो निःशुल्क चावल मिलेगा। श्री राकेश ने सभी कोटेदारों को निर्देशित किया है कि वितरण स्थल पर कम से कम तीन स्थानों पर निःशुल्क चना व चावल वितरण को प्रदर्शित करेंगे जिससे पारदर्शिता बनी रहे। आपको बताते चलेंकि शासन की मंशानुसार जनपद में तीन माह तक निःशुल्क रसद देने की घोषणा की गई थी जिसके तहत प्रत्येक माह 15 तारीख से निःशुल्क खाद्यान का वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। काफी राशन कार्ड धारकों में भ्रम की स्थित है इसलिए स्पष्ट करते चलेंकि प्रत्येक माह की 01 तारीख से वितरित होने वाले राशन का उचित मूल्य कोटेदारों द्वारा लिया जाता है जबकि 15 तारीख से वितरित होने वाला राशन पूरी तरह से निःशुल्क होता है। मई माह में शासन के निर्देश पर निःशुल्क राशन के साथ हर कार्ड पर एक किलो चना अभी फ्री दिया जायेगा। महामारी के कारण कोटेदारों को सोशल डिस्टेंडिंग सुनिश्चित कराने एवं सभी उपभोक्ताओं को मास्क लगाने सहित सैनिटाइजर, साबुन पानी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!