अम्बेडकरनगर: आमतौर पर मार्च माह में पड़ने वाली गर्मी अचानक मौसम का मिजाज बदलने से काफूर हो गई। जिला मुख्यालय अकबरपुर में हुई बर्फबारी से लोग हैरान रह गए। बिजली की चमक व आवाज़ से दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिमझिम हो रही बरसात से जुलाई अगस्त का महीना याद आने लगा है। फरवरी माह के अंत में गर्मी शुरू होने के कारण काफी लोगों ने गर्म कपड़ों व कंबलों को समेत कर अंदर रख दिया था लेकिन मार्च माह के दूसरे सप्ताह में अचानक मौसम के अमिजाज़ बदल गया और बारिश के साथ पत्थर भी पड़ने लगा। तेज़ बरसात के साथ आकाशीय बिजली की चमक लोगों के दिलों में दहशत पैदा जर रही है हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।