अम्बेडकरनगर: कोविड 19 की महामारी के कारण जारी लाक डाउन के बीच जरूरतमंदों तक बिना भेदभाव के आवश्यक सामग्री वितरित कर युवा समाजसेवी शरद यादव ने मानवता का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। वहीं गरीब रोजेदारों के परिवारों को ईद पर्व उल्लास पूर्वक मनाने के लिए समाजसेवी शरद यादव एवं मोहम्मद जावेद राईन द्वारा विशेष राशन किट वितरित किया जा रहा है। विशेष राशन किट में अरहर दाल, चना, बेसन, सूजी,सरसों तेल, चावल, आटा, आलू, प्याज, नमक, चिप्स, रिन साबुन, वाशिंग पाउडर, डिटाल साबुन, चाय पत्ती, ब्रश, मंजन, तरबूज, एक जोड़ी कपड़ा लेडीस, एक जोड़ी कपड़ा जेंट्स, टोपी, पौधा, एक जोड़ी चप्पल, मेवा मिश्री वितरित किया जा रहा है। बुधवार को अकबरपुर में 25 परिवारों को विशेष ईद किट वितरित किया गया। इस दौरान सहयोगी टीम के सदस्य मोहम्मद इरफान, अहमद अंसारी, मुन्ने खान, मोहम्मद कलाम शाह, मोहम्मद नदीम, राजा बाबू, अभिषेक यादव बड़े बाबू, मोहम्मद दानिश, सलिल यादव, राम बजरंगी लाल सोनी जेई, राम नरेश यादव उर्फ मुन्ना यादव मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने कहा कि पवित्र रमजान माह में रोजेदारों की सहायता करना सबसे पुनीत कार्य है, और यह मौका बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है।