अम्बेडकरनगर: टाण्डा अकबरपुर मार्ग पर इनमियापुर में स्थित पुराने पेट्रोल पम्प के पास पिकअप की चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार शाम लगभग 5 बजे टाण्डा अकबरपुर मार्ग पर टाण्डा की तरफ से आ रही पिकअप व अकबरपुर की तरफ से आ रही बाइक में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें 30 वर्षीय बाइक चालक चन्दन पुत्र राम चरित्र निवासी राजौर निकट एनटीपीसी थाना अलीगंज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय व अलीगंज थानाध्यक्ष दयाशंकर मित्रा पहुंच गए। सूचना पर भारतीय जनता पार्टी कपिल देव वर्मा भी पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित मर्चरी सेंटर भेज दिया। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक व पिकअप को कोतवाली लाया गया।
पिकअप की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत


