बलिया (नवल जी) 150 शिक्षकों के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्राम विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। दुबहर क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर पर शुक्रवार को विद्यालयों की समग्र उन्नति के लिए चलाए जा रहे निष्ठा कार्यक्रम के तहत 150 शिक्षकों के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्राम विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अगर संस्कार दिया जाए तो उसका सुगंध पूरे समाज राष्ट्र को सुगंधित करता रहेगा। शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र के पुनर्निर्माण का ही होना चाहिए आज हम सभी के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । हमें बच्चों में ऐसी चरित्र का निर्माण करें जिनमें नैतिक मूल्यों की भावना विकसित हो वह अपना जीवन तो सफल बनाएं ही समाज और राष्ट्र के लिए भी अपना योगदान दे सकें । कार्यक्रम के दौरान दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द्र चौरसिया ने राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआ एवम सनाथ पांडे के छपरा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर उपस्थित लोगों को भावविभोर किया । कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा उपाध्याय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सम्मानित किया । इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ राजेश पांडे डॉ अब्दुल अव्वल अजीत पांडे असीमानंद सिंह विजय प्रकाश गुप्ता शशिभुसन शुक्ला विजय सिंह शीला सिंह राजू प्रसाद अनिल सिंह सुमांशु सिंह चंदन गुप्ता सुमित सिंह सुभाष पांडे अनिल कुमार राकेश तिवारी चंद्रगुप्त श्रीकांत चौबे आदि लोग उपस्थित थे । अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तथा संचालन विद्यासागर गुप्ता एवं अब्दुल अव्वल ने किया।