अम्बेडकरनगर: जनपद के कई युवा जनपद के बाहर रहते हुए भी देश के कोने कोने में जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। मेहर अब्बास देश के जाने माने सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने देश की जानी मानी अनेक हस्तियों के साथ काम किया है। मेहर अब्बास फिटनेस इंडस्ट्री में पिछले 15 साल से सक्रिय हैं। मेहर अब्बास की पढाई और पालन-पोषण लखनऊ में हुआ। श्री अब्बास वीनस फिट के नाम से स्वयं की फिटनेस कंपनी भी चलाते है, उक्त कंपनी फिटनेस सम्बन्धी सारा काम करती है। मेहर अब्बास का कैरियर लखनऊ से शुरू किया और हमेशा से खेल कूद से जुड़े हुए थे। श्री अब्बास ने सबसे पहले हॉकी खेलना शुरू किया और वो उत्तर प्रदेश हॉकी टीम का हिस्सा भी बने। हॉकी खेलने की वजह से मेहर अब्बास का झुकाव खेलों की तरफ और बढ़ गया। मेहर अब्बास ने इसी दौरान इंटरनेशनल फिटनेस कोर्सेज किये और साथ ही में आईपीएल की कई टीमों के साथ साथ काम कर रहे है। गत 15 वर्षों में मेहर अब्बास ने प्रदेश व देश स्तरीय दर्जनों एवार्ड अपने नाम करा कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं।
आपको बताते चलेंकि ये काफी कम लोग जानते हैं कि सेलिब्रिटी फिटनेश ट्रेनर मेहर अब्बास जिले के एक छोटे से गाँव से सम्बन्ध रखते है जिसका नाम है सिक्रोहार (सेहरी) जो कि अकबरपुर से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बहुत कम लोगों को पता होगा की मेहर अब्बास ज़िले के पहले हॉकी खिलाडी बने जिन्होंने जनपद का प्रतिनिधित्व नेशनल खेलों में किया। श्री अब्बास ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए कहा कि आज तक मैंने जो भी सफलता हासिल की है उसका श्रेय अम्बेडकर नगर को जाता है और अब मैं अपने ज़िले के लिए काम करना चाहता हूँ, उन्ह9ने कहा कि अम्बेडकरनगर में प्रतिभाशाली युवओं की कमी नहीं है। ज़रूरत इस बात की है की कैसे इन युवओं को सही मार्ग दर्शन दिया जाये, जिससे यह देश और विदेश में जनपद का नाम रौशन कर सके। लखनऊ में फिटनेस ट्रेनर वर्कशॉप के ज़रिये विंस फिट कंपनी ने प्रतिभाशाली युवओं को रोज़गार देने में मदद की है। उन्होंने दावा किया कि विंस फिट बहुत जल्द अम्बेडकरनगर में भी इसी तरह की वर्कशॉप करने के प्रयास में है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा युवओं को फिटनेस इंडस्ट्री से जुड़ा जा सके।
बहरहाल आज हमने आपसे मेहर अब्बास का परिचय कराया जो देश के जाने माने सेलिब्रेटी फिटनेस ट्रेनर के रूप में पहचाने जानते हैं और जनपद से दूर रहकर भी जनपद का नाम देश के कोने कोने में मशहूर कर रहे हैं।