WhatsApp Icon

डॉक्टर राममनोहर लोहिया के 53वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी – श्रधांजलि

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: पूर्वांचल के गन्धी माने जाने वाले समाजवाद के पुरोधा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की धरती पर सपाइयों ने 53वां परिनिर्वाण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया तथा लोहिया भवन में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित किया।
सोमवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी परोधा चिन्तक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के 53 वें पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस पर जिलाध्यक्ष राम शकल यादव जिकी अध्यक्षता जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू के संचालन में एक गोष्ठी का आयोजन कर उनके संघर्षों और वयक्तित्व बारे में चर्चा की गई और लोहिया भवन स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व विधायक दादा जय शंकर पाण्डेय, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, विद्यावती राजभर, अभिषेक सिंह, जितेंद्र निषाद, कसीम अशरफ, जगदीश राजभर, राजेंद्र चौधरी केशव पटेल, अनिल निषाद, जगन्नाथ कनौजिया, बबलू यादव, गुड्डू पाल, रविंदर यादव, महेंद्र यादव, सूरज अल्हादे, प्रतिमा यादव, हरकेश यादव, सुरेश यादव, विशाल मौर्य, सुषमा राव, कृष्ण मोहन तिवारी, राम सुभाग यादव, सईद, रिंकू, सूर्य पासवान सहित सैकड़ों नेताओं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

अन्य खबर

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.