WhatsApp Icon

टाण्डा के रसूलपुर के बाद अब हंसवर में भी पहुँचा कोरोना वायरस

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी जारी है। हंसवर थाना क्षेत्र के आरिफपुर गाँव में बाहर से आए 21 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पास्टिव आई है। गाँव में टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ अमर बहादुर मय दल बल के पहुंचे और गाँव के लोगों को कई दिशा निर्देश दिया।
आपको बताते चलेंकि सोमवार को टोटल आधा दर्जन प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट पास्टिव आई है हालांकि पहले पांच लोगों की रिपोर्ट आई थी लेकिन देर शाम में संख्या बढ़ कर छः हो गई है। रविवार को सात नए कोरोना पास्टिव मरीज मिले थे जबकि उससे पूर्व ये संख्या मात्र छः ही थी।
बहरहाल समाचार लिखे जाने तक कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या 19 हो चुकी है जिसके कारण प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है।

अधिक खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अन्य खबर

संविधान, एकता और राष्ट्रवाद के संदेश के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया 77वां गणतन्त्र दिवस

✍️ संपादकीय | जब गणतंत्र हार गया, बाजार जीत गया, श्रम विभाग ग़ायब

जिला पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM ने बिछाई राजनीतिक बिसात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.