WhatsApp Icon

जेल से छूटने के बाद प्रथम आगमन पर निखिल राव का हुआ भव्य स्वागत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: भीम आर्मी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष निखिल राव का रविवार को जनपद में ज़बरदस्त स्वागत किया गया। आपको बताते चलेंकि जिला कारागार में बंद निखिल राव को गत दिनों जमानत मिल गई थी और निखिल राव अपने घर ना जा कर भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद से मिलने चले गए थे। श्री निखिल रविवार को दर्जनों वाहनों के साथ जनपद पहुंचे। यादव नगर चौराहा पर जिलाध्यक्ष राहुल निर्दोष के नेतृत्व में निखिल राव का जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। निखिल राव भारी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर जहांगीरगंज के ग्राम रामपुर सराय पहुंच कर पीड़ित बालिका के परिजनों से भेंट किया। मूल रूप से जलालपुर के शाहपुर निवासी निखिल राव भीम आर्मी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष हैं और गत दिनों जहांगीरगंज में एक आंदोलन के दौरान हुए विवाद में जेल में बंद थे और उस बीच भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद उनसे मिलने जिला कारागार आये थे लेकिन जेल प्रशासन ने मिलने की अनुमति नहीं दिया था जिसके बाद श्री आज़ाद सीधा निखिल राव के पैतृक गांव पहुंचे थे और वहां के बाद हंसवर में स्थित अपने करीबी मित्री सगीर राना के आवास पर गए थे। निखिल राव को जमानत मिलने के बाद प्रथम नगर आगमन पर सगीर राना ने अभिनंदन करते हुए कहा कि अन्याय के खिलाफ भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के लोग सदैव खड़े रहेंगे, चाहे कीमत कुछ भी चुकानी पड़े।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!