अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के सी एम एस डॉक्टर सन्त प्रकाश गौतम का स्वास्थ बीती रात्रि अचानक खराब हो गया, जिन्हें आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जिला अस्पताल पहुंच कर श्री गौतम के स्वास्थ का हालचाल प्राप्त किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर सीएमएस श्री गौतम को एम्बुलेंस के सहारे पी जी आई लखनऊ रेफर कर दोया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि जिला अस्पताल के सी एम एस डॉक्टर सन्त प्रकाश गैतम का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया था, जिसके कारण उन्हें आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसे टच कर पढ़िए कि सीएमओ ने डीएम स्व किस गाँव को सील करने के लिए लिखा पत्र