WhatsApp Icon

खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में मचा हड़कम्प – जांच के लिए भेजा कई नमूना

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: रंगों के त्यौहार पर शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी कर नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेजा जिससे विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र कर निर्देश पर जिला खाद्य विभाग की टीम जनपद में लगातार छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों का नमूनों जांच के लिए भेज रही है। रंगों के पर्व होली के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से टाण्डा तहसील क्षेत्र में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व अभिहित के.के उपाध्याय ने खाद्य विभाग की टीम रत्नाकर पांडेय, हंसराज प्रसाद, भानुप्रताप सिंह व गुलाब चन्द्र गुप्ता के साथ टाण्डा के चिंतौरा में स्थित घनश्याम किराना स्टोर से राजभोग ब्रांड की नमकीन का नमूना लिया जबकि टाण्डा के हज़लापट्टी, दौलतपुर में स्थित लालजी किराना स्टोर का निरीक्षण करते हुए बेसन का नमूना लिया और मोहनगंज चौराहा से श्रवण कुमार की मिठाई निर्माण इकाई से खोया, छेना मिठाई का नमूना लेते हुए निर्माण इकाई पर कार्यरत कर्मियों के सुधार सूचना प्रस्तावित की गई। खाद्य विभाग की उक्त छापेमारी से दुकानदारों में हडकम्प मच गया।

अन्य खबर

जिला कारागार में सामाजिक संस्था द्वारा सजाया गया माता रानी का भव्य दरबार

टाण्डा ब्लाक को मिला एक और अस्पताल – डीएम ने जनता को किया समर्पित

जनपद में धड़ल्ले से बिक रही है नकली वीट क्रीम व हारपिक – मुकदमा दर्ज

error: Content is protected !!