अम्बेडकरनगर: विगत 10 वर्षों से बारात घर व सोलर प्लांट कूड़ों के ढ़ेर में तब्दील हो कर मात्र जानवरों के बैठने का स्थान बन चुका है जिसका जीर्णोद्धार कराने की मांग तेज़ हो चुकी है। टाण्डा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर एक मोहल्लाह धोबियाना में स्थित बारात घर एवं सोलर प्लांट पूरी तरह से कूड़ों के ढ़ेर में तब्दील हो चुका है। उक्त स्थान के जीर्णोद्धार की मांग भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष विवेक मोदनवाल ने तेज़ कर दिया है। श्री मोदनवाल ने गत दिनों उप जिलाधिकारी टाण्डा को ज्ञापन देकर जीर्णशीर्ण बारात घर का जीर्णोद्धार कराने तथा काली चौरा से महिमाराम कन्नौजिया के मकान तक पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने की मांग किया था। श्री मोदनवाल ने सोमवार को स्थानीय विधायक संजूदेवी तथा नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन को भी ज्ञापन भेज कर अविलंब जीर्णशीर्ण बारात घर का जीर्णोद्धार कराने तथा पानी के लिए तरस रहे स्थानीय लोगों के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने की मांग किया है।