अम्बेडकरनगर: महात्मा ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय के सी एम एस डॉक्टर एस पी गौतम भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पास्टिव होने की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल को 48 घंटा के लिए सील करते हुए आपातकालीन सेवाएं भी बंद कर दी गई है।
जिला मुख्यालय पर संचालित जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन व क्वारन्टीन सेंटर बना कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन बुधवार की देर रात्रि में अस्पताल के सी एम एस डॉक्टर संत प्रकाश गौतम का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, चिकित्सकों की सलाह ओर गुरुवार की सुबह उन्हें लखनऊ पी जी आई में इलाज़ के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में श्री गौतम की हुई कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आई जिसकी सूचना से प्रशासनिक अमले व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने सी एम एस श्री गौतम के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि किया है। अपर सी एम ओ डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल को 48 घंटा के लिए सील कर आपातकालीन सेवाएं भी बंद कर दी गईं हालांकि उन्हें बताया कि आपातकालीन सेवाएं महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में जारी रहेगा। सी एम एस के संपर्क में आने वाले चिकित्सकों व जिला अस्पताल के स्टॉफ को क्वारन्टीन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इसे टच कर पढ़िए कि टाण्डा नगर में कहाँ हुआ कोरोना मरीजों को संख्या में इजाफा