WhatsApp Icon

दूध व आटा में ज़हर मिलकर पूरा परिवार खत्म करने का प्रयास, मुर्गियों ने जान देकर बचाई परिजनों की जान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: पुरानी रंजिश के कारण पड़ोसी के घर मे रखे खाद्य पदार्थों व जानवरों के चारों में ज़हर मिला कर परिजनों को जान स्व मारने का षडयंत्र रचा गया लेकिन पालतू मुर्गियों ने अपनी जान देकर परिजनों को हाशियार कर दिया जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गोहार लगाई है।


हंसवर थाना क्षेत्र के कटोखर गाँव निवासी साजिदा खातून का आरोप है कि गाँव के ही विपक्षी लुकमान व इमरान पुत्रगण तालुकदार व जियउल्लाह पुत्र कुदरतुल्लाह द्वारा उनके पूरे परिवार को जान से मारने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा नंबर चार का तार काट कर घर मे रखे दूध, आटा व मुर्गी व भैंस के चारों में जहरीला पदार्थ मिला दिया और जब सुबह मुर्गियों को चारा दिया गया तो एक एक करके 14 मुर्गियों ने दम तोड़ दिया तथा भैंस के मुंह से भी झाग निकलने लगा जिसके बाद भैंस भी मर गई। पीड़िता साजिदा ने हंसवर थाना की पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गोहार लगाई है। साजिदा ने बताया कि मुर्गियों के मरने व भैंस के मुंह से झाग निकलने के बाद दूध व आटा चेक किया गया जिसमें ज़हर मिला हुआ था। श्रीमती साजिदा ने बताया कि विपक्षियो द्वरा गत 08 माह से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी जिसका उन लोगों द्वारा पूरा प्रयास भी किया गया लेकिन मुर्गियों ने अपनी जान दे कर हम सब की जान बचा लिया है।

अन्य खबर

कोटेदार से कमतौल का विरोध करने पर उपभोक्ता की पिटाई, दबंगई से उपभोक्ताओं में आक्रोश

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने लगी फरियादियों की लंबी लाइन

खलीलाबाद बाज़ार से लौट रहे कपड़ा व्यापारी की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत, कोहराम

error: Content is protected !!