अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने की किए गए दावे लगातार खोखले साबित हो रहे हैं। एक तरफ स्वास्थ विभाग सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है वही जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक्स रे कक्ष खंडहर के रूप में तब्दील होता जा रहा है। कक्ष में भारी सीलन के कारण चारो तरफ की दिवारे और छत की प्लास्टर जगह उजड़ गई है।
सीलन से होने वाली नमी के कारण कक्ष में रखी एक्सरे की प्लेट खराब हो जाती है जिसके फलस्वरूप एक्सरे फिल्म में आने वाली रिपोर्ट धुंधली और खराब आने से मरीजों को होने वाली बीमारी का सही आकलन नहीं हो पाता। एक्स रे इंचार्ज ने बताया की यदि कक्ष में सीलन से होने वाले नमी के कारण प्लेट खराब हो जाती है। जिसके कारण आए दिन प्लेटो को खरीदना पड़ता है। साथ ही कक्ष में एसी न होने से मशीन गर्म होने से निकलने वाला प्रिंट सही नही निकलता। यदि कक्ष में एसी लग जाय और सीलन की समस्या दूर हो जाए तो एक्स रे प्लेट जल्दी खराब नही होंगे और रिपोर्ट का रिजल्ट भी अच्छा आएगा जिससे बेहतर और सटीक इलाज भी होगा।इस संबंध में स्वास्थ्य अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा पत्राचार किया गया है मंजूरी होने पर तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा।