WhatsApp Icon

समाजसेवी विंध्याचल सिंह के निधन से जनपद में शोक की लहर, श्रधांजलि देने का क्रम जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: तीन बार जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान रह चुके प्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी विंध्याचल सिंह का पवित्र सरयू के चहोड़ा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्व. विंध्याचल सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए काफी भीड़ उमड़ी रही।


जलालपुर तहसील व विकास खंड भियांव के ग्राम दुल्हूपुर निवासी विंध्याचल सिंह अपनी साफ सुथरी क्षवि व नरम शैली के कारण जनपद में काफी प्रख्यात थे। समाजवादी पार्टी से जुड़े स्व. विंध्याचल सिंह, उनकी पत्नी व माता जी बारी-बारी से गाँव की प्रधान रह चुकी हैं। विंध्याचल सिंह महात्मा गोविंद साहब इंटर कालेज दुल्हूपुर कलक प्रबन्धक भी थे। दुल्हूपुर व सम्हारिय अलीगंज में संचालित पेट्रोल पम्प व ईंट भट्ठा के संचालक रहते हुए विंध्याचल सिंह ठेकेदारी भी करते थे एवं समाजसेवा में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। 70 वर्षीय विंध्याचल सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। पुत्र गौरव सिंह ब्लॉक प्रमुख है जबकि तीनों पुत्रियां का विवाह हो चुका है। विंध्याचल सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। चिकित्सकों द्वारा जवाब देने के बाद उनको पैतृक आवास लार लाया गया था जहां आज प्रातः उनका निधन हो गया जिनकी अंतिम शव यात्रा बुधवार 10:30 बजे निकली तथा चहोड़ा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। विंध्याचल सिंह के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने का सिलसिला जारी है।

अन्य खबर

जौनपुर-अकबरपुर एनएच चौड़ीकरण योजना में प्रतिकर का भुगतान पाने वाल भूस्वामियों को प्रशासन ने दी चेतावनी

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

error: Content is protected !!