Rate this post

अम्बेडकरनगर: हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस पर निन्दनीय टिपण्णी कर होलिका में जलाने का आह्वान कर धामिक उन्माद भड़काने वाले सपा नेता लालजी पटेल के समर्थन में टाण्डा कोतवाली के आसपास दर्जनों सपा नेता व समर्थक मौजूद रहे। न्यायालय जाते समय लालजी पटेल ने मीडिया के समक्ष विक्ट्री का निशान दिखाया और उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी। हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े लोगों ने लालजी पटेल की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बताते चलेंकि टाण्डा कोतवाली के दुल्लापुर पिपरी मोहम्मदी गाँव निवासी लालाजी पटेल पुत्र जियाराम वर्मा द्वारा गत दिनों हिन्दू धर्मिक ग्रंथ रामचरित मानस पर टिप्पणी करते हुए आगमी होली पर्व पर होलिका में जलाने का आह्वान किया था जिसके सम्बन्ध में टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 23/23 पर धार्मिक उन्माद भड़काने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किया था। लालजी पटेल समाजवादी पार्टी में जिला सचिव ही नहीं बल्कि जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। पुलिस कप्तान अजीत कुमार सिन्हा ने रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले लालजी पटेल की गिरफ्तारी की पुष्टि किया। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हए कड़ी पुलिस सुरक्षा में न्यायालय रवाना किया। न्यायालय जाते समय लालजी पटेल ने मीडिया कर्मियों को देख हाथ उठा कर जीत का निशान दिखाया और इस दौरान उनके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं बल्कि खुशी नज़र आ रही थी। लालजी पटेल की गिरफ्तारी की खबर सुनकर सपा नेताओं व समर्थकों का कोतवाली के आसपास जमावड़ा लगा रहा और जैसे ही उन्हें न्यायालय रवाना किया गया सभी वहां से हट गए। लालजी पटेल के समर्थन अथवा विरोध में कोई भी नेता या समर्थक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं रहा। हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले लालजी पटेल की गिरफ्तारी करने पर पुलिस कप्तान का धन्यवाद ज्ञापित किया।