Rate this post

अम्बेडकरनगर: बीते दिनों मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 06 वर्षीय अबोध बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को मालीपुर पुलिस द्वारा नेमपुर घाट के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था।

विदित हो कि मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के द्वारा 6 वर्षीय अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था । जिसे  परिजनों द्वारा आरोपी के विरुद्ध बलात्कार और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की मांग की गई थी ।
मामले को गंभरता से लेते हुए मालीपुर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से छानबीन शुरू कर दी थी।  जिसे नेमपुर घाट के पास से तड़के सुबह  में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल रवाना कर दिया गया।

वहीं आरोपी युवक के  परिजनों द्वारा युवक को निर्दोष बताते हुए परिजनों ने  ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है।