प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिजली उपभोक्ताओं की बिलों के सरचार्ज में शत प्रतिशत माफी की तिथि बढ़ा दिया है।
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार निजी नलकूप व घरेलू बिजली की बिलों को एक मुश्त समाधान योजना के तहत सरचार्ज (ब्याज) की 100 प्रतिशत माफी की तारीख 15 मार्च से बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया है हालांकि अवशेष बकाया राशि जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई है।
बिजली विभाग द्वारा अपील की गई है कि अंतिम तिथि का इंतेज़ार किए बिना नलकूप व घरेली बिजली उपभोक्ता शीघ्र योजना का लाभ उठाएं।