अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) शारदा सहायक नहर की पुलिया टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई और ग्रामीण मजबूरन जान जोखिम में टूटी पुलिया से ही नहर पार कर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर तहसील क्षेत्र के अछती गाँव में स्थित शारदा नहर की पुलिया टूट गई जिससे आसपास के सैकड़ों बीघा खेत में पानी भर गया। नहर का पानी पुलिया के ऊपर से होकर बहने लगा है लेकिन गाँव के लोगों को मजबूरन जान को जोखिम में डाल कर उक्त टूटी पुलिया से ही नहर को पार कर आवागमन करते देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से नहर के पानी को खेत में आने से रोकने का प्रयास किया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक सिंचाई विभाग सिर्फ मूकदर्शक बना हुआ है। एक तरफ स्थानीय किसानों के खेतों में नहर टूटने से पानी भर गया जिससे फसल बर्बाद हो रही है तो दूसरी तरफ ग्रामीणों के आवागमन की बड़ी समस्या भी पैदा हो गई है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन सिंचाई विभाग व स्थानीय प्रशासन नर आंख मूंद रखी है जिससे किसानों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण पार कर रहे हैं नगर – फसल जलमग्न
