अम्बेडकरनगर: शासन की मंशानुसार विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा में तैनात उप खण्ड अधिकारी (एसडीओ) मुकेश कुमार द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश के पालन कराते हुए विद्युत विभाग की व्यवस्था सुधारने तथा विभाग को नुकसान से उबारने का प्रयास करते नज़र आ रहे हैं जिस क्रम में बिजली बकायों की वसूली सहित बिजली चोरी रोकने की दिशा में भी बड़ा कार्य किया है। एसडीओ श्री मुकेश द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कम मच गया है क्योंकि श्री मुकेश ने अपनी टीम के सहयोग से 300 से अधिक लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है जिसमें बिजली चोरी, बाईपास बिजली चोरी, उसूली के दौरान अभद्रता व सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करना, बिजली कनेक्शन कटने के बाद बिना अनुमति के पुनः कनेक्शन जोड़ना आदि आरोप शामिल है। सूत्रों के अनुसार एक लाख रुपये से अधिक राशि के बकायेदारों पर बिजली विभाग शिकंजा कसते हुए उन्हें नोटिस जारी कर रहा है और नोटिस के समुचित जवाब ना मिलने की दशा में उसूली के लिए आर सी जारी कर तहसील प्रशासन को पत्रावलियां भेजने की कार्यवाही की जा रही है जिससे बिजली उपभोक्ताओं में हड़कम मच गया है। श्री मुकेश ने कहा की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण व समुचित सहयोग के लिए विभाग द्वारा लगातार कैम्प लगाकर मामलों का निस्तारण कराया जा रहा है जिसकी समीक्षा वो स्वयं ही करते रहते हैं। टाण्डा एसडीओ प्रथम श्री मुकेश ने बिजली कनेक्शन धारियों से अपील किया है कि अपना बकाया शीघ्र जमा करा दें जिससे विभागीय कार्यवाही से बचा जा सके। आपको बताते चलेंकि प्रदेश सरकार द्वरा ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण किया जा रहा था जिसको लेकर प्रदेश भर के बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर निजीकरण का विरोध किया गया था जिस पर सरकार ने बताया कि बिजली विभाग काफी नुकसान में चल रहा है तथा कर्मचारियों की सैलरी उन्हें कर्ज़ लेकर चुकानी पड़ रही है जबकि निजीकरण होने से अधिक राजस्व प्राप्ति होगी। निजीकरण को रोकने के लिए बिजली विभाग को सरकार ने समय व लक्ष्य दिया जिसके कारण बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने एवं बकायों को उसूलने में जुट गया है जिसके अंतर्गत एसडीओ प्रथम मुकेश प्रजापति ने तीन सौ से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज कराया जिससे उपभोक्ताओं में हड़कम मच गया है।
बहरहाल विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा के एसडीओ प्रथम मुकेश कुमार द्वारा चलाये जा रहे उपभोक्ता निवारण कार्यक्रम काफी सफल नज़र आ रहा है लेकिन बिजली बिल भुगतान न कर हीलाहवाली कर रहे उपभोक्ताओं को इसका खामियाजा भी भुगतान पड़ रहा है।
टाण्डा में सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज – हड़कम्प


