अम्बेडकरनगर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कैंप के माध्यम से दो दर्जन से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। विधानसभा टाण्डा के नगर क्षेत्र में स्थित मदरसा मंज़रहक के निकट भव्य कैंप लगाकर लगभग 200 लोगों का कार्ड वितरित कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित किया गया। इस योजना अंतर्गत प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख तक का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क करा सकते हैं। लाभार्थी लगभग 1350 बीमारियों का इलाज आयुष्मान कार्ड द्वारा करा सकता है। योजना के लागू होने से एस ई सी सी 2011 की सूची एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत चयनित परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर की टीम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौके पर उपस्थित रहे।
टाण्डा में कैम्प लगाकर डीएम ने वितरित किया गया आयुष्मान कार्ड


