अम्बेडकरनगर: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सभागार में आज टैक्सी स्टैण्डों की नीलामी सम्पन्न हुई जो अधिकतम बोलीदाता रईस अहमद को लगभग 32 प्रतिशत अधिक पर दी गई।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सभागार में पालिका अध्यक्ष शबाना खातून व अधिशाषी अधिकारी राजमणि की देखरेख में अगहन मेला, उर्स व टैक्सी स्टैण्डों की नीलामी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न कराई गई। उक्त नीलामी में पाँच बोली दाताओं ने 15 चक्र में एक दूसरे के खिलाफ बढ़चढ़ कर बोली लगाई जिसके कारण 01 करोड़ 11 लाख 20 हज़ार रुपये के सापेक्ष 01 करोड़ 46 लाख 40 हज़ार रुपये पर जाकर बोली समाप्त हुई। नीलामी में आज़मगढ़ के हवलदार यादव पुत्र जयमंगल यादव, किछौछा के धर्मेन्द्र यादव पुत्र चन्द्रभान यादव, अलीगंज के चन्द्रजीत पुत्र राम बखेडू, टाण्डा के विशाल मांझी पुत्र अगड़ू व टाण्डा के ही रईस अहमद पुत्र इस्माइल ने भाग लिया। अंतिम 15 वें चक्र में हवलदार यादव ने जहां 01 करोड़ 46 लाख पर बोली समाप्त कर दिया वहीं विशाल मांझी ने 01 करोड़ 46 लाख 20 हज़ार पर अपना हाथ पीछे कर लिया लेकिन रईस अहमद ने 01 करोड़ 46 लाख 40 हज़ार पर अंतिम बोली बोल कर नीलामी ठेका अपने नाम कर लिया।
आपको बताते चलेंकि गत वर्ष 01 करोड़ 11 लाख 20 हज़ार रुपये में उर्स, अगहन मेला व टैक्सी स्टैण्डों की नीलामी हुई थी जो इस वर्ष 01 करोड़ 46 लाख 40 हज़ार रुपये पर समाप्त हुई जिसके अनुसार नगर पंचायत को टैक्सी स्टैण्ड नीलामी में 35 लाख 20 हज़ार रुपये अर्थात 31.65 प्रतिशत का मुनाफ़ा हुआ हालांकि सरकारी नीलामी 01 करोड़ 22 लाख 32 हज़ार रुपये रखी गई थी। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार नीलामी शुक्रवार को ही होनी थी लेकिन मात्र एक ही बोलीदाता के आने के ही आने के कारण नीलामी शनिवार को कराई गई। उक्त अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, ईओ, लिपिक सहित किछौछा चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौजूद रहे।