WhatsApp Icon

टाण्डा अधिवक्ता संघ का चुनाव सकुशल सम्पन्न लेकिन उपाध्यक्ष पर अटक गया फैसला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

टाण्डा अधिवक्ता संघ का चुनाव सकुशल सम्पन्न लेकिन उपाध्यक्ष पर अटक गया फैसला

अम्बेडकरनगर: टाण्डा अधिवक्ता संघ का मतदान व मतगणना पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ। टाण्डा के अधिवक्ताओ ने शेर बहादुर सिंह को अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष चुन लिया है जबकि राजेश कुमार सिंह को महामंत्री के रूप में कबूल किया है लेकिन वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दो वकीलों के बीच हुए चुनाव में गोट फंस गई है क्योंकि दोनों अधिवक्ताओ को बराबर बराबर मत प्राप्त हुए हैं।

अधिवक्ता मो.शाहिद व अधिवक्ता विद्याराम चौहान उपाध्यक्ष पद के मैदान में थे लेकिन दोनों अधिवक्ताओ को 52-52 मत प्राप्त हुए जिसके कारण उपाध्यक्ष पद पर पूर्ण फैसला नहीं हो सका है।
अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह को जहां 33 मत प्राप्त हुआ है वहीं दिलीप कुमार मांझी को 31 मत, अजय प्रताप श्रीवास्तव को 22 मत, इंद्रेश कुमार वर्मा को 12 मत व राम नरेश कन्नौजिया को मात्र 10 मत प्राप्त हुआ है। महामंत्री राजेश कुमार सिंह को जहां 60 मत मिले वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पारस नाथ प्रजापति को 43 मत एवँ राम कुमार को मात्र 03 मत मिला है। सभी नवनिर्वाचित पदधिकारियो को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है जबकि उपाध्यक्ष पद पर पूर्ण निर्णय आना बाकी है।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!