WhatsApp Icon

तालाब में तब्दील हुआ तेरवाकुल्ली मटियामऊ रोड

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

हरदोई (रिपोर्ट: मोहम्मद असअद ) तेरवा कुल्ली,मटिया मऊ रोड बारिश में बड़ी मुश्किल है, रोड पर जलभराव से निकलना मुश्किल है ,लोग गंदे पानी से निकलने पर मजबूर बारिश से तेरवा कुल्ली की सड़के व गलियां गंदे पानी से हुई जलमग्न चारों तरफ पानी ही पानी दुकानदार दूषित जल भराव में बैठने को मजबूर खास बात यह है की गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं इस सड़क के लिए जीर्णोद्धार के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया, जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी सभी मूकदर्शक बने हुए हैं, जबकि सरकार सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है, अक्सर लोग इस सड़क पर गिरकर घायल हो जाते हैं सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि कई जगह तालाब जैसा नजर आता है सड़क खराब होने के कारण कांवड़ियों का आना जाना हुआ मुश्किल दर्जनों गांव के ग्रामीण प्रतिदिन इस सड़क से आवागमन करते हैं, क्षेत्र के ग्रामीण दर्जनों बार इसे बनवाने की मांग कर चुके हैं, परंतु उसकी मांग पर गौर नहीं किया गया, सड़क की हालत और भी ज्यादा दयनीय होती जा रही है, सड़क खराब होने के कारण आना जाना मुश्किल हो गया है इस मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार है सबसे ज्यादा दिक्कत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान होती है क्योंकि मरीजों को माधवगंज जाने में काफी असुविधा होती है, इसके चलते कई बार अनहोनी घटना घट जाती है, इस मार्ग पर दर्जनों विद्यालय भी हैं बच्चे भी जान जोखिम में डालकर यहां सफर करते हैं इसके बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं
आपको बताते चलें कि माधोगंज से तेरवाकुल्ली तक इस सड़क का ठेका भी उठ चुका था, थोड़ा कच्चा काम भी हुआ है, उसके बाद आज तक किसी भी ठेकेदार या अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

अन्य खबर

खेत में गोवंश काटने के मामले में सुनील व कलीम को पुलिस ने भेजा जेल

नामांकन स्थल पर कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम – डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

कटेहरी उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू लेकिन भाजपा ने नहीं खोला अपना पत्ता

error: Content is protected !!