अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के टांडा विधान सभा का केंद्रीय कार्यालय टांडा नगर क्षेत्र में सोमवार को विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया गया है।
टांडा नगर क्षेत्र के हयातगंज मदरसा कंजुल उलूम के पीछे समाजवादी पार्टी टांडा विधान सभा का केंद्रीय कार्यालय सोमवार को भव्य कार्यक्रम के बीच शुभारम्भ किया गया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद लालजी वर्मा, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, मदरसा मंज़रे हक के प्रबंधक हाजी अशफाक अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उक्त मौके पर टांडा विधान सभा की मासिक बैठक भी की गई जिसको सांसद लाल जी वर्मा, टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, आलापुर त्रिभुवन दत्त, पूर्व एनएलसी हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अंसारी, जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू आदि ने संबोधित क़िया जिसका संचालन टांडा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव ने संचालन क़िया।
उद्घाटन अवसर पर टांडा नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ, विधान चन्द्र चौधरी, महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, राम तीरथ वर्मा, मुसाब अजीम, मो.अकमल जुगनू, डॉक्टर दस्तगीर अहमद, विजय मणि, फैज़ान खान, रघुनाथ यादव, मो.आमिर सिद्दीकी, अब्दुल माबूद एडवोकेट, शाहिद एडवोकेट, दस्तगीर अहमद अंसारी, ज़फर हयात, मेराज अहमद, अंकुश पटेल, आदित्य यादव, फ़ैज़ मोहम्मद, मुशीर आलम, लालजी पटेल, ज़ुल्फेकार उर्फ लल्लू, जंगबहादुर उर्फ अहमद हसन, शफीकुर्रहमान डिप्पु, सुधाकर यादव, विशाल प्रजापति, संदीप वर्मा, मो.नईम, सुरेश यादव, मो.शकील टाइगर, मो.अमज़द खान, अंजू दूबे, प्रदीप यादव, ज़की अनवर, खुर्शेद अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उद्घाटन अवसर पर टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि टांडा नगर का ये कार्यालय टांडा विधान सभा क्षेत्र की जनता को समर्पित है तथा टांडा वासियों की समस्याओं की सुनवाई भी को जायेगी।