WhatsApp Icon

सपा साइकिल यात्रा का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी की संविधान बचाओ, पीडीए समजिम न्याय साइकिल यात्रा जनपद आगमन पर न्योरी टोल प्लाजा पर शनिवार को भव्य स्वागत किया गया।

आलापुर के शुकुल बाजार कसदहां में संचालित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सपा के राष्ट्रीय सचिव विधायक त्रिभुवन दत्त ने भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया। संविधान बचाओ, पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा का बसखारी व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय के पास भी भव्य स्वागत किया गया।

साइकिल यात्रा जलालपुर में रात्रि विश्राम कर पुनः विभिन्न मार्गों से होती हुई रविवार को अकबरपुर पहुंच कर भानमती कालेज में विश्राम करेगी और सोमवार को गोसाईगंज अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी।

बताते चलेंकि गत 02 अक्टूबर को आज़मगढ़ से सांसद धर्मेन्द्र यादव ने “संविधान बचाओ, पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा” को झंडी दिखा कर रवाना किया था जो आज़मगढ़ भ्रमण करते हुए 05 अक्टूबर को अम्बेडकर नगर जनपद पहुंची और 07 अक्टूबर को अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी।

आगामी 10 अक्टूबर को अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद उक्त साइकिल यात्रा का समापन कराएंगे।
संविधान बचाओ, पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा का जनपद में आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, महासचिव मुजीब अहमद सोनू, मुसाब अजीम, फैज़ान खान, धर्मेन्द्र यादव आदि ने जमकर स्वागत क़िया।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!